टूटता स्वप्न संसार
प्रेम, प्रतिच्छा, विरह
कितना कुछ महसूस कर जाती हूँ
में उस छन
जब भी
कौंधता हे
मेरे मश्तिष्क में
यहाँ कुछ भी नहीं होता ऐसा
जैसा होता हे हमारे
स्वप्न संसार में
न जाने क्यों
फिर भी खोजती रही तुम में
अपनी कोमल भावनाओ का
कल्पित चेहरा
जो की अब यथार्थ
के धरातल पर
टकराकर कर
टूट टूट कर बिखर गया हे
और में अवाक सी
पत्थर बन पड़ी हूँ
किसी
नदिया की पानी की
Ankita Panwar
द्वारा उदय पंवार
भारत विहार, निकट ऋषि गैस गोदाम
हरिद्वार रोड, ऋषिकेश-249201
9536914949
दहेज़ में दूंगी तुझे
गावं के पुराने
घर के चोखट में बने
चिडियों के घोसलों में
आज भी
चहचहाती होंगी चिड़िया
चिड़ियाएँ
तिनके बिखरा देती होंगी
सीड़ियों पर
घोसला बुहारते हुए
बचपन में माँ कहती थी
दहेज़ में दूंगी तुझे
ये साडी चिड़िया
तब में
सच मन लेती थी
सोचती थी
मुझे तडके उठा देंगी
दाल-चावल बिन देंगी
ये चिड़ियाँ
मगर सपना बनकर
रह गई बाते
आज आदमियों के जंगल में
दिखाई नहीं देती
कोई चिड़िया
क्या सोचेंगी माँ
अगर कहूँ की
माँ तुने
क्यों नहीं दी
चिड़िया मुझे
दहेज़ में
दहेज़ में दूंगी तुझे
गावं के पुराने
घर के चोखट में बने
चिडियों के घोसलों में
आज भी
चहचहाती होंगी चिड़िया
चिड़ियाएँ
तिनके बिखरा देती होंगी
सीड़ियों पर
घोसला बुहारते हुए
बचपन में माँ कहती थी
दहेज़ में दूंगी तुझे
ये साडी चिड़िया
तब में
सच मन लेती थी
सोचती थी
मुझे तडके उठा देंगी
दाल-चावल बिन देंगी
ये चिड़ियाँ
मगर सपना बनकर
रह गई बाते
आज आदमियों के जंगल में
दिखाई नहीं देती
कोई चिड़िया
क्या सोचेंगी माँ
अगर कहूँ की
माँ तुने
क्यों नहीं दी
चिड़िया मुझे
दहेज़ में
Vinita Joshi
तिवारी खोला,पूर्वी पोखार्खाली
अल्मोरा-२६३६०१०९४११०९६८३०
ग़ज़ल
मेरी वफाओं का वह मुझ को क्या सिला देगा
बहुत करेगा नया ज़ख़्म एक लगा देगा
खुदा नसीब करे उन को दायमी खुशिया
yaह बदनसीब तो हर हाल में दुआ देगा
फिरू में शहर की गलियों में या बियाबान में
तुम्हारे नाम की ही दिल तुझे सदा देगा
सितम हे नाज हसीनो का मशगला 'बरकत'
हमारे जुर्म की वह शोख क्या सजा देगा
बरकतुल्ला अंसारी
गंज मुरादाबाद, उन्नाव
0987208690
वो आँखे
वो आँखे
नीली झील सी गहरीवो सांसे
मेरे मन की प्रहरी
वो हसना वो इठलाना उनका
वो मेघ दिवस वो रात सुनहरी
पायल छंकाते आना उनका
हाथो का सतरंगी कंगना
मेरी आतारी वो कार्तिक की दुपहरी
सुधीर मौर्या 'सुधीर'
गंज जलालाबाद, उन्नाव
२०९८६९
09699787634
No comments:
Post a Comment